प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
लखनऊ, महोबा, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और अन्य जिलों में मिली नई तैनाती

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ।, उत्तर प्रदेश शासन ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल को अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांसगोमती), लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा आदेश में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। राम प्रकाश, एडीएम (वित्त) महोबा को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है।
कुंवर पंकज, सीआरओ प्रयागराज को एडीएम (वित्त) महोबा बनाया गया है।
नवीन चंद्र, एसडीएम उन्नाव को एडीएम (भूमि अध्याप्ति) मेरठ भेजा गया है।
ज्योति राय, उप निदेशक पशुपालन निदेशालय को एडीएम (वित्त) बलरामपुर बनाया गया है।
प्रदीप कुमार, एडीएम (वित्त) बलरामपुर को उप निदेशक पशुपालन निदेशालय भेजा गया है।
सुनंदू सुधाकरन, एडीएम (वित्त) सुल्तानपुर को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में राकेश सिंह, एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) को एडीएम (वित्त) सुल्तानपुर भेजा गया है।
कुमार सिंह यादव एवं पवन कुमार (एसडीएम बाराबंकी) को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
राज महोबा को एडीएम (न्यायिक) बाराबंकी नियुक्त किया गया है।
मो. कमर, अपर नगर आयुक्त झांसी को उप निदेशक महिला कल्याण निदेशालय भेजा गया है।
राहुल कुमार यादव, प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ को अपर नगर आयुक्त झांसी बनाया गया है।
वहीं अंजली गंगवार, एसडीएम कासगंज को प्रधान प्रबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
शासन के इस आदेश के बाद विभिन्न जिलों के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव से कार्यसंस्कृति पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है ।