माफिया मुख्तार के कब्जे से मुक्त जमीन पर अब बनेगा आमजन का आशियाना
डालीबाग में 9 लाख से शुरू होंगे फ्लैट, इसी महीने खुल सकती है बुकिंग

शहरी चौपाल ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पॉश कॉलोनी डालीबाग, जो कभी माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रही थी, अब आम आदमी के सपनों का आशियाना बनेगी। प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराकर यहां 72 फ्लैटों की नई योजना खड़ी की है। एलडीए इसी महीने से फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने की तैयारी में है।
जी प्लस थ्री (चार मंजिला) कैटेगरी में बने इन फ्लैटों का क्षेत्रफल 35 वर्ग मीटर (360 वर्ग फीट) होगा। इनकी कीमत 9 से 9.50 लाख रुपये तय की गई है। पंजीकरण के बाद लॉटरी प्रणाली से आवंटन होगा।
डालीबाग रोड और बंधा रोड दोनों ओर से पहुंचने की सुविधा होगी। 1090 चौराहा और डीजीपी ऑफिस के नजदीक होने के कारण यह लोकेशन बेहद खास मानी जा रही है। हैदर कैनाल बंधे पर 20 मीटर चौड़ी सड़क और एसटीपी के निर्माण से यहां की सफाई और यातायात व्यवस्था भी बेहतर हो गई है।
योजना केवल ईडब्ल्यूएस के लिए
पात्रता : सालाना आय 3 लाख रुपये तक
शर्त : शहर में पहले से कोई मकान न होना, शपथ पत्र देना अनिवार्य
विशेषताएं : दो कमरे, बालकनी, अलग शौचालय-बाथरूम
संख्या : कुल 72 फ्लैट, दो ब्लॉकों में
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर शुरू करने का लक्ष्य है। यदि किसी कारण से देरी हुई तो इसे दशहरा या दीपावली तक खोल दिया जाएगा।