सहारनपुर में भाजपा नेत्री का हंगामा: ई-रिक्शा से टक्कर में टूटा शीशा, ड्राइवर की कॉलर पकड़कर बैठ गई रिक्शा में

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। कोर्ट रोड पर भाजपा नेत्री उमा भूषण और ई-रिक्शा चालक के बीच आधे घंटे तक हंगामा हो गया। घटना का वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, कोर्ट रोड से गुजरते समय उमा भूषण की स्कार्पियों को ई-रिक्शा छू गया, जिससे साइड मिरर टूट गया। इससे नाराज होकर भाजपा नेत्री ने रिक्शा चालक की कॉलर पकड़ ली और उसके रिक्शा में बैठ गईं। उन्होंने शीशे के पैसे की मांग करते हुए ड्राइवर को छोड़ने से इनकार कर दिया।
ई-रिक्शा चालक बार-बार माफी मांगता रहा और कहता रहा कि उसने अभी तक बोनी भी नहीं की है, लेकिन नेत्री नहीं मानीं। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड ने समझाने का प्रयास किया, पर विवाद बढ़ता गया। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को चंद्रनगर चौकी ले गई, जहां पैसों से बात कर मामला शांत कराया गया ।
उमा भूषण पूर्व में कांग्रेस से विधायक चुनाव लड़ चुकी हैं और वर्तमान में भाजपा कार्यकर्ता हैं।