“ऑपरेशन सवेरा” : नशे और साइबर अपराधों से बचाव को ग्राम गोगवान में जागरूकता कार्यक्रम

शहरी चौपाल ब्यूरो
शामली। सहारनपुर परिक्षेत्र में संचालित “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के अंतर्गत शनिवार को थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम गोगवान में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक कैराना ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उन्हें संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करता है। मादक पदार्थों की लत से व्यक्ति का स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति और सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले समाज के दुश्मन हैं, जिन्हें चिन्हित कर पुलिस को सूचना देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। समाज की सक्रिय भागीदारी से ही इस कुरीति पर रोकथाम संभव है।
इसके साथ ही कार्यक्रम में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्हें ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, फिशिंग लिंक और सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताए गए।
ग्राम गोगवान में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से “ऑपरेशन सवेरा” ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और साइबर अपराधों से बचाव का संदेश देते हुए समाज में एक सकारात्मक पहल की ।