मां शाकुंभरी देवी सिद्धपीठ में झंडा मेला शुरू, पुलिस ने की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शोभायात्राओं में लाए जाने वाले डीजे की ऊंचाई अधिकतम 10 फुट और चौड़ाई अधिकतम 12 फुट से अधिक न हो।

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मां शाकुंभरी देवी सिद्धपीठ मंदिर में शनिवार को वार्षिक झंडा मेले का शुभारंभ हो गया। मेला शुरू होते ही जनपद सहारनपुर समेत आसपास के जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ और मेले की भव्यता को देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने मंदिर परिसर व आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शोभायात्राओं में लाए जाने वाले डीजे की ऊंचाई अधिकतम 10 फुट और चौड़ाई अधिकतम 12 फुट से अधिक न हो।
निर्धारित मानक का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा दृष्टि से पुलिस ने श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर यात्रा करने से परहेज करने और केवल सुरक्षित एवं उचित वाहनों का प्रयोग करने की सलाह दी है। मेले में आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बेहट, सहारनपुर ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।