भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप, सपा प्रवक्ता बोले- शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही सरकार

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश के स्कूल बंद कर बच्चों के भविष्य पर ताले जड़ने का काम कर रही है। वह सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में आश्वासन देने के बावजूद सरकार अब 3 किलोमीटर तक के स्कूलों का विलय कर रही है, जबकि मदिरा दुकानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। भाटी ने कहा कि भाजपा ने काला धन वापसी, रोजगार और किसानों को उचित मूल्य देने जैसे वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सब भुला दिए।
उन्होंने 2027 में जनता द्वारा भाजपा को सत्ता से बेदखल कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का विश्वास जताया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षक निर्वाचन में सपा प्रत्याशी डॉ. नितिन तोमर के समर्थन की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, पूर्व पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।