कुतुबशेर पुलिस ने आॅपरेशन सवेरा के तहत दो शातिर नशा तस्कर किए गिरफ्तार
26 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर मंडल के तीनों जनपदों में आॅपरेशन सवेरा -नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक एच. एच. सिंह व उपनिरीक्षक यमुना प्रसाद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो शातिर नशा तस्करों इन्तखाब पुत्र शमीम अहमद निवासी मेघ छप्पर थाना कुतुबशेर व मंजीत कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सोराना थाना सरसावा को दबनी कब्रिस्तान के पास सड़क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26 ग्राम अवैध स्मैक (क्रमशः 14 ग्राम व 12 ग्राम) बरामद कर ली।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।