सहारनपुर

निवेश मित्र पोर्टल पर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश, मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में हुई समीक्षा

 

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। , सर्किट हाउस सभागार में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की उपस्थिति में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में तीनों जनपदों की जिला उद्योग बंधु बैठकों में विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई।

डीजीएम, यूपीसीडा गाजियाबाद ने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में दुकानों के भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-ऑक्शन की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर चल रही है। इस पर मण्डलायुक्त ने मुख्यालय से अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।

अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लोनिवि सहारनपुर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी मार्ग से सरसावा मार्ग तक 0.250 किमी कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य के लिए मण्डलायुक्त ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण से वार्ता करने के निर्देश दिए।

विद्युत पोल शिफ्ट करने के लिए लोक निर्माण विभाग को यूपीपीसीएल सहारनपुर से समन्वय साधने को कहा गया। औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में शटडाउन निर्धारित समय पर ही लेने के निर्देश भी यूपीपीसीएल को दिए गए।

जनपद शामली में विजय चौक से औद्योगिक आस्थान तक 4 किमी सड़क चौड़ीकरण व डिवाइडर पर लाइट लगाने को लेकर मण्डलायुक्त ने प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग लखनऊ को पत्र भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही औद्योगिक आस्थान शामली से पूर्वी यमुना नहर तक 3 किमी नाले की पुरानी सीवर लाइन की जगह नई पाइप लाइन बिछाने हेतु नया स्टीमेट बनाने के निर्देश जिला पंचायत शामली को दिए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा से अधिक कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, सभी का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग सहारनपुर डॉ. बनवारल लाल, उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर जैस्मिन, डीसी राज्य कर विभाग सहारनपुर भारत भूषण, आईआईए मण्डलीय अध्यक्ष सतीश अरोड़ा, लघु उद्योग भारती महासचिव अनुपम गुप्ता, सीआईएस अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, लघु उद्योग भारती शामली अध्यक्ष अंकित गोयल, उद्योग व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शीतल टण्डन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button