सहारनपुर

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग सुधारने के निर्देश, लापरवाह विभागों पर कार्रवाई की चेतावनी

मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, ग्रामीण ओलम्पिक व पौधारोपण पर विशेष जोर

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर (अथाह ब्यूरो)। मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों, चकबंदी कार्यों और लंबित वादों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड पर उच्च रैंकिंग लाने का प्रयास करें। सी और डी श्रेणी में आने वाले विभागों को सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई, वहीं ए श्रेणी वाले विभागों को अपनी निरंतरता बनाए रखने को कहा गया।

बैंकिंग, फैमिली आईडी और जल जीवन मिशन की प्रगति पर नाराजगी

मंडलायुक्त ने मुजफ्फरनगर व शामली में फैमिली आईडी रैंकिंग तथा तीनों जनपदों में बैंकिंग क्रेडिट लिंकिंग की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन कार्य से क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र रेस्टोरेशन कराने के भी निर्देश दिए।

ग्रामीण खिलाड़ियों को बढ़ावा और पौधारोपण पर बल

बैठक में ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गांव, ब्लॉक, जनपद और मंडल स्तर पर ग्रामीण ओलम्पिक कराने की घोषणा की गई। वहीं वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा और सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

ई-ऑफिस और शिकायत निस्तारण पर सख्ती

अटल कुमार राय ने कहा कि कार्यालयों में ई-ऑफिस संचालन में लापरवाही न हो और आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने और गुणवत्तापूर्ण न्याय उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के मुख्य विकास अधिकारी सहित मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button