मुज़फ्फरनगर

बारिश ने डुबोया जीनस पेपर कंपनी का वेयरहाउस, लाखों का नुकसान

नितिन शर्मा 

शहरी चौपाल ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने शहर में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। इसी दौरान जीनस पेपर एंड बोर्ड कंपनी के एम.एम. वेयरहाउस में पानी घुस जाने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

जानकारी के अनुसार, वेयरहाउस में रखी पेपर, डुप्लेक्स पेपर और राइटिंग पेपर की बड़ी-बड़ी रीलें पानी में डूबकर खराब हो गईं। कंपनी प्रबंधन ने पानी रोकने के लिए वेयरहाउस के चारों ओर ऊंची दीवारें बनवाई थीं, लेकिन तेज बारिश के चलते पानी रैंप से होते हुए अंदर घुस गया और सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कंपनी प्रबंधन मौके पर पहुंचा। कोठारी जी, कुलदीप कंबोज, संजय सक्सेना और रोहित ने नुकसान का जायजा लिया। कंपनी ने बताया कि इस हानि से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि ऑर्डर और सप्लाई चेन पर भी असर पड़ेगा।

उद्योग जगत का कहना है कि लगातार बारिश और कमजोर जल निकासी व्यवस्था से बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उद्योगपतियों और व्यापारियों ने प्रशासन से जलभराव से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button