किसान के खेत से इंजन चोरी करते दो चोर धर दबोचे, एक फरार
ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल

शहरी चौपाल ब्यूरो
जलालाबाद (शामली)। बुधवार देर रात गौशाला के निकट नांगल मार्ग स्थित किसान इनाम पुत्र मकसूद के खेत से चोर इंजन सेट चोरी कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता से दो चोर पकड़े गए, जबकि एक फरार होने में सफल रहा।
सूचना के अनुसार, चोर हाइड्रा की मदद से खेत से इंजन सेट को पिकअप वाहन में लाद रहे थे। इस दौरान एक राहगीर ने घटना देख कर ग्रामीणों को अवगत कराया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर पिकअप चालक विकास पुत्र आत्माराम निवासी ग्राम मुथरा थाना चरथावल को इंजन सहित पकड़ लिया। भीड़ एकत्र होने पर आरोपी को चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय के हवाले कर दिया गया।
इस बीच हाइड्रा चालक मौके से भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर सहारनपुर जनपद के जड़ौदा पांडा पुलिस चौकी ने हाइड्रा चालक संदीप पुत्र रामकुमार निवासी जेदपुरा नानौता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य चोर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। किसान इनाम ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी धान की खड़ी फसल की सिंचाई हेतु इंजन सेट को शीघ्र उनकी सुपुर्दगी में दिया जाए।