कैराना में अवैध उर्वरक व कीटनाशक गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में कृषि दवाइयाँ बरामद
जिला कृषि विभाग, तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, संचालक पर मुकदमा दर्ज

शहरी चौपाल ब्यूरो
कैराना (शामली)।
मोहल्ला अफगानान में एफपीओ लाइसेंस की आड़ में चल रहे अवैध खाद-उर्वरक और कीटनाशक गोदाम पर मंगलवार देर रात जिला कृषि विभाग, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे सीज कर दिया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में उर्वरक, पेस्टीसाइड, कीटनाशक और अन्य कृषि रसायन बरामद किए गए। मौके से लिए गए सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रदीप यादव के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान जब संचालक बकाउल्लाह खान से गोदाम का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोदाम को सीज कर दिया गया।
कार्रवाई के बाद जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर संचालक बकाउल्लाह खान के खिलाफ कोतवाली कैराना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मच गया।
एफपीओ लाइसेंस की आड़ में था अवैध कारोबार
सूत्रों के अनुसार बकाउल्लाह खान ने एफपीओ का लाइसेंस लिया था, जिसकी आड़ में उसने अपने मकान को गोदाम बनाकर अवैध पैकिंग व भंडारण शुरू कर रखा था। अब विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि बिना लाइसेंस ऐसे अवैध कारोबार को किसकी शह पर संचालित किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार कैराना सतीश यादव, झिंझाना थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार, कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री, इमामगेट चौकी इंचार्ज राहुल देशवाल सहित पुलिस बल मौजूद रहा।