महापौर ने घोषित किए मेला गुघाल के संयोजक व सहसंयोजक
इस वर्ष और अधिक भव्यता से होगा आयोजन: महापौर डॉ. अजय कुमार

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने मेला गुघाल-2025 के संयोजक व सहसंयोजकों की औपचारिक घोषणा कर दी। नगर निगम बोर्ड की 25 अगस्त को हुई बैठक में सर्वसम्मति से महापौर को यह अधिकार प्रदान किया गया था कि वे संयोजक एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति करें।
घोषणा के अनुसार वार्ड 30 के पार्षद नीरज शर्मा को मेला संयोजक, जबकि वार्ड 42 के पार्षद के.के. बत्रा, वार्ड 51 के पार्षद मोहम्मद अहमद मलिक तथा वार्ड 1 की पार्षद नूतन तोमर को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मेला गुघाल उत्तर भारत का सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय एकता का महापर्व है। उन्होंने विश्वास जताया कि संयोजक व सहसंयोजकों के सहयोग से इस वर्ष मेला और अधिक भव्यता व व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
संयोजक व सहसंयोजकों की घोषणा पर उपसभापति मयंक गर्ग और पार्षद दल नेता दिग्विजय चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
(