उद्योग बन्धु बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों के निस्तारण पर जोर
औद्योगिक क्षेत्रों के सौन्दर्यीकरण व आधारभूत सुविधाओं पर हुई चर्चा

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, ।कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा से अधिक समय तक लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने देहरादून रोड कुम्हारहेड़ा से बारिश के पानी की निकासी हेतु नालियों के निर्माण का प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के लिए जिला पंचायत को निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पुनः निविदा आमंत्रित करने तथा 15 भूखंडों में कार्यशील एवं अकार्यशील इकाइयों की जांच समिति द्वारा पुनः परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।
कामधेनु उद्योग नगर में लेन नंबर 1 और 2 पर बरसात के बाद स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। वहीं औद्योगिक आस्थान, दिल्ली रोड पर खराब पड़ी सोलर लाइटों को हटाकर एलईडी लगाने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने नवीन प्रकरणों पर भी विभागों को शीघ्र अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग डॉ. बनवारी लाल, आईआईए से गौरव चोपड़ा, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।