पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सहारनपुर के खिलाड़ियों का जलवा, विजेताओं को किया सम्मानित

शहरी चौपाल ब्यूरो
,
सहारनपुर , । झारखंड के टाटानगर में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सन्नी कुमार ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान, विजय कुमार ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान और नवीन कुमार ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में सीमा देवी ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर सहारनपुर ही नहीं, उत्तर प्रदेश का भी मान बढ़ाया।
विजेताओं के सम्मान समारोह में जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा सहित प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन न केवल जिले के लिए गर्व की बात है बल्कि आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा भी है।
इस अवसर पर जयेंद्र कुमार, आदेश, प्रदीप कुमार शर्मा, पुनीत कुमार आर्य, सुप्रिया रानी, बट्टू, पोपिन और सहारनपुर से दीपक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।