उत्तर प्रदेश

जय श्रीराम लिखने पर छात्रों की पिटाई शिक्षक गिरफ्तार अभिभावकों के हंगामे के बाद कार्रवाई

शहरी चौपाल ब्यूरो

सहारनपुर कॉपी पर जय श्रीराम लिखने पर छात्रों की पिटाई करने वाले निजी स्कूल के शिक्षक शाकिर हुसैन को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला सामने आने के बाद अभिभावक और भारतीय हिंदू परिषद गोरक्षा दल के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे जहां जमकर हंगामा हुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की

पहली बार चेतावनी फिर दोहराई घटना

कोतवाली देहात के गांव सूरजपुर निवासी पंकज ने बताया कि उनका भाई सेंथरा के पास स्थित एसीसी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है 13 अगस्त को शिक्षक ने नोटबुक में जय श्रीराम लिखा देखा तो पहले डांटा और लाल कलम से घेरा बना दिया छात्र ने घर पहुंचकर परिवार को जानकारी दी 14 अगस्त को अभिभावक और गोरक्षा दल के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने आश्वासन दिया कि शिक्षक को जल्द हटा दिया जाएगा और शिकायत दोबारा नहीं होगी

इसके बावजूद सोमवार को शिक्षक ने फिर कई छात्रों की कॉपियों में जय श्रीराम लिखा देख आगबबूला होकर कक्षा 4 से 7 तक के कई छात्रों की पिटाई कर दी इसकी जानकारी बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को दी

थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

मंगलवार को अभिभावक और गोरक्षा दल के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे जहां शिक्षक से पूछताछ के दौरान वाद विवाद शुरू हो गया मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक शाकिर हुसैन को हिरासत में लिया और थाने ले आई छात्र के पिता कमल सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई इसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

कोतवाली देहात में आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) चोट पहुंचाने पर एक साल की सजा और दस हजार रुपये अर्थदंड धारा 352 अपमान कर लोक शांति भंग करने पर दो साल की कैद और जुर्माना तथा धारा 351 (2) आपराधिक धमकी देने पर दो साल की कैद का प्रावधान है

पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button