माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन आठ की मौत बीस घायल यात्रा स्थगित

कटड़ा/जम्मू मंगलवार दोपहर त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब बीस लोग घायल हो गए हादसे के बाद अगले आदेश तक यात्रा स्थगित कर दी गई है
अधिकारियों के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे भूस्खलन हुआ यह स्थान मंदिर तक जाने वाले बारह किलोमीटर लंबे घुमावदार रास्ते के मध्य हिस्से में आता है मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है तीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं रियासी पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं श्राइन बोर्ड ने भी अपने एक्स अकाउंट से भूस्खलन की पुष्टि की है
हिमकोटी ट्रेक मार्ग पर यात्रा सुबह से ही रोकी गई थी लेकिन पुराने मार्ग पर दोपहर डेढ़ बजे तक श्रद्धालु जा रहे थे मौसम बिगड़ने के बाद प्रशासन ने इसे भी पूरी तरह बंद कर दिया
मुजफ्फरनगर का परिवार भी हादसे की चपेट में
मुजफ्फरनगर/जम्मू इसी भूस्खलन में मुजफ्फरनगर के इंजीनियर मिंटू का परिवार भी दब गया मिंटू 45 वर्ष अपनी पत्नी संगीता 43 वर्ष बेटे कार्तिक उर्फ मन्नू 22 वर्ष और बेटी उमंग 24 वर्ष के साथ रविवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे मंगलवार को लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है
हादसे की खबर मिलते ही मुजफ्फरनगर स्थित उनके घर में मातम छा गया ग्रामीण और परिचित बड़ी संख्या में ढांढस बंधाने पहुंचे सूचना पाकर उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिजनों से संपर्क कर हाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया