जनसुनवाई में उठीं सात समस्याएं अपर नगरायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर निगम में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को कुल सात समस्याएं सामने आईं। इनमें चार सफाई से जुड़ी, एक स्ट्रीट लाइट सुधारने तथा दो प्रॉपर्टी नामांतरण की रहीं। अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने सभी मामलों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभागों को स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वार्ड 62 टोपिया सराय निवासी नदीम और वार्ड 58 पंसारी बाजार निवासी नवीन भट्ट ने भवन नामांतरण से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। उन्हें बताया गया कि आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा कराने पर जांच उपरांत नाम परिवर्तन कर दिया जाएगा।इसी तरह, वार्ड 11 मवींकला निवासी अंकित ने ताहरपुर क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग रखी।
जिस पर अवर अभियंता पथ प्रकाश को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के आदेश मिले।सफाई संबंधी समस्याओं में वार्ड 48 मंदाकिनी विहार निवासी सुधीर जैन ने नालियों की सफाई, वार्ड 69 लोहानी सराय निवासी रविंद्र सिंह ने अपनी दुकान के पीछे नाली की सफाई, वार्ड 67 चांद कॉलोनी–62 फुटा रोड निवासी कामरान ने खाली प्लाट की सफाई तथा वार्ड 41 चंद्र विहार निवासी अजय सिंह ने कॉलोनी के पास खड़ी घास-झाड़ियों की सफाई की मांग की।
अपर नगरायुक्त ने सभी क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में सहायक नगरायुक्त जेपी यादव सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।