उत्तर प्रदेश

लखनऊ में लगेगा रोजगार महाकुंभ 2025, 50 हजार युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प “हर हाथ को काम, हर युवा को सम्मान” अब नई उड़ान भरने जा रहा है। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक तीन दिवसीय ‘रोजगार महाकुंभ 2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर लेकर आ रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश की 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और 50 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।

रोजगार महाकुंभ की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि इसमें उद्योग जगत की नामी कंपनियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिग्गज कंपनियां भी शामिल होंगी। स्टार्टअप और इनोवेशन से जुड़ी कंपनियां युवाओं को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और हार्डवेयर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में नौकरी देंगी। वहीं ई-कॉमर्स क्षेत्र से फ्लिपकार्ट और अमेजन वेब सर्विसेज जैसी कंपनियां सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और ऑनलाइन रिटेल ऑपरेशंस में अवसर उपलब्ध कराएंगी। मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की भागीदारी से तकनीकी पृष्ठभूमि और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस तीन दिवसीय आयोजन में युवाओं को सीधे कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलने और ऑन स्पॉट इंटरव्यू का अवसर मिलेगा। यहां रोजगार कॉन्क्लेव का आयोजन होगा जिसमें नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और शिक्षा विशेषज्ञों के साथ युवाओं की सीधी बातचीत होगी। इसके साथ ही कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से मौके पर ही भर्ती करेंगी। वहीं एग्जिबिशन पवेलियन के जरिए प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों और कौशल विकास मॉडल की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यह रोजगार महाकुंभ न केवल युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था, निवेश और औद्योगिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा। यह आयोजन साबित करेगा कि उत्तर प्रदेश अब केवल उपभोक्ता राज्य नहीं बल्कि निवेश और रोजगार का बड़ा केंद्र बन रहा है।


 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button