शाकंभरी चीनी मिल पर 30 करोड़ रूपए किसानों के बकाया, किसानों की लड़ाई सड़क पर लड़ेगी सपा: फरहाद आलम गाडा

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता फरहाद आलम गाड़ा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शाकंभरी टोडरपुर चीनी मिल द्वारा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है और किसानों के प्रति गंभीर नहीं है, जिसके चलते किसान आज आर्थिक व मानसिक संकट से जूझ रहे हैं। सपा नेता ने बताया कि 5 नवंबर 2024 से 3 मार्च 2025 तक मिल में पेराई सीजन चला। इस दौरान गन्ना खरीदा गया, लेकिन आज भी लगभग 30 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार चीनी मिल मालिकों के साथ मिलकर किसानों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है। फरहाद आलम गाडा ने कहा कि 8 साल के कार्यकाल में योगी सरकार किसानों को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। भाजपा धर्म और जाति के नाम पर जनता को बांटकर सत्ता में बने रहना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जाकेगा।