भारत आत्मनिर्भर, किसी दबाव में नहीं झुकेगा: प्रधानमंत्री मोदी
अहमदाबाद में करीब छह हजार करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

शहरी चौपाल ब्यूरो
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत पर अंगुली उठाने वालों को दो टूक जवाब दिया जाएगा और देश किसी भी तरह के दबाव में नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के मंत्र से भारत अपने पैरों पर मजबूती से खड़ा है और तेजी से प्रगति कर रहा है।
अहमदाबाद के उमिया धाम मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि गांधी के नाम पर दशकों तक सत्ता चलाने वालों ने स्वच्छता और स्वदेशी को कभी प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने गुजरात को दो मोहन—सुदर्शनधारी भगवान श्रीकृष्ण और चरखाधारी महात्मा गांधी—की धरती बताया।
जनसभा से पहले प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद और गुजरात की करीब छह हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इससे पूर्व उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर उमियाधाम मैदान निकोल तक रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद पर इशारों में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हित सर्वोपरि हैं। दबाव भले बढ़े, लेकिन भारत इसे सहन करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार गरीबों को सम्मानजनक जीवन स्तर देने के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।