रामपुर मनिहारान में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि का 18वां स्मृति दिवस मनाया गया
आध्यात्मिक नेतृत्व सदैव प्रेरणादायक रहेगा: बी.के. संतोष दीदी, पत्रकार अनूपसिंह सैनी सम्मानित

शहरी चौपाल ब्यूरो
रामपुर मनिहारान। नगर के खुराना काम्प्लेक्स स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी का 18वां स्मृति दिवस श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भाई-बहनों ने दादी प्रकाशमणि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. संतोष दीदी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि का जीवन-दर्शन, आत्म-त्याग और सेवा की भावना सदैव प्रेरणादायक रहेगी। उनके नेतृत्व ने ब्रह्माकुमारीज संस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया और मनुष्य को आत्म-परिवर्तन एवं समर्पण के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर पूनम दीदी, सरिता दीदी, बी.के. सुशील भाई, जितेंद्र भाई, सुरेश भाई और अनूप भाई सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के पत्रकार अनूपसिंह सैनी को उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें सेवाकेंद्र की अध्यक्ष बी.के. संतोष दीदी ने पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन आत्मीय वातावरण में हुआ और उपस्थित लोगों ने दादी प्रकाशमणि के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।