उत्तर प्रदेशसहारनपुर

नगर निगम बोर्ड बैठक में मेला गुघाल का 3.53 करोड़ का बजट पास

पार्षद मंसूर बदर के प्रयासों से निर्धारण सूची संशोधन उपविधि 2025 भी हुई पारित, गरीबों को हाउस टैक्स नामांतरण में मिलेगी राहत

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर की बोर्ड बैठक में सोमवार को मेला गुघाल का 3 करोड़ 53 लाख 38 हजार रुपये का प्रस्तावित आय-व्यय बजट सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोरदार बहस की।

मंसूर बदर के लगातार प्रयासों से नगर निगम निर्धारण सूची में संशोधन और परिवर्तन मानक उपविधि 2025 भी पास हो गई। इसके लागू होने से नगर निगम क्षेत्र और 32 गांवों में हाउस टैक्स नामांतरण शुल्क बहुत मामूली दरों पर होगा, जिससे गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी।

बैठक में मंसूर बदर ने मेला गुघाल के ऐतिहासिक कारगिल गेट की जर्जर स्थिति पर भी सवाल उठाए और इसे पुनः बनवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह गेट देश के सैनिकों की विजय के प्रतीक स्वरूप बना था, जिसका आज खस्ता हाल है और जगह-जगह से टूट चुका है।

मंसूर बदर ने GIS सर्वे को 1 अप्रैल 2024 की बजाय 1 अप्रैल 2025 से लागू कराने की वकालत की। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि जब सर्वे की सुनवाई वर्ष 2025 में हो रही है तो 2024 से टैक्स वसूली किस एक्ट के तहत की जा सकती है।

मेले में बिजली ठेकेदार की मनमानी का मुद्दा भी उन्होंने उठाया और कहा कि ठेकेदार दुकानदारों से एक-एक बल्ब के लिए 500 रुपये प्रतिदिन तक वसूलता है, जो सरासर शोषण है।

बैठक में पार्षद रईस पप्पू ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र फाइलों में देरी का मुद्दा उठाया। वहीं, अन्य पार्षदों समीर अंसारी, आसिफ अंसारी, राजेंद्र कोहली, वीर सेन सिद्धू, मयंक और अभिषेक ने भी अपनी बात रखी।सदन ने मेयर को मेला चेयरमैन और कार्यक्रम संयोजक बनाने के अधिकार प्रदान किए। बैठक में मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त शिपू गिरी ने भरोसा दिलाया कि मेला गुघाल को पूरी भव्यता से आयोजित किया जाएगा।बैठक में सभी पार्षद और नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button