श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब की बैठक सम्पन्न – रामलीला गांधी पार्क और दशहरा महोत्सव को भव्य स्वरूप देने की तैयारियाँ शुरू

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी रामलीला गांधी पार्क एवं दशहरा महोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की रूपरेखा तय की गई। बैठक में क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
मीटिंग की अध्यक्षता क्लब के प्रधान चौधरी जोगिंदर कुमार ने की। उन्होंने कहा कि “रामलीला और दशहरा महोत्सव हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज को जोड़ने वाला महोत्सव है। इस बार क्लब की ओर से ऐसे प्रबंध किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और ऐतिहासिक रामलीला की गरिमा और बढ़े।”
बैठक में मंच सज्जा, झांकियों की तैयारी, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कलाकारों की भूमिका, ध्वनि व्यवस्था और भक्तों की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही इस वर्ष दशहरा मैदान में आकर्षक सजावट और भव्य आतिशबाजी का भी निर्णय लिया गया।
क्लब के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि इस बार रामलीला और दशहरा महोत्सव सहारनपुर की पहचान बनेगा। कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित करने की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में सचिव, कोषाध्यक्ष समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर यह कहा कि सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में यह आयोजन अहम भूमिका निभाएगा।