ओवरब्रिज की समस्या: जिलाधिकारी से मिले विधायक देवेन्द्र निम

रिपोर्ट अनूप सिंह सैनी
रामपुर मनिहारान,क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र निम नें रामपुर मनिहारान नेशनल हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की वजह से लगने वाले भीषण जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से भेंट कर सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक देवेन्द्र निम ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को अवगत कराया कि रामपुर मनिहारान मे निर्माणाधीन रेलवे पुल पर धीमी गति से चल रहे काम की वजह से आमजन व खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।इसलिए इस गंभीर समस्या का शीध्र समाधान कराया जाना आवश्यक है।विधायक देवेन्द्र निम ने जानकारी दी कि उनके द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि जब तक पुल पूरी तरह बन नहीं जाता तब तक लोगों की आवाजाही आसान बनाने के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था किया जाना जनहित में आवश्यक है।