सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़, दो शातिर नशा तस्कर घायलावस्था में गिरफ्तार
50 लाख की स्मैक, तमंचे व मोटरसाइकिल बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो 
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने रविवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये कीमत की 502 ग्राम अवैध स्मैक, दो तमंचे, तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना प्रभारी एच.एन. सिंह व उनकी टीम मानकमऊ-थरौली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों ने रुकने का इशारा न मानते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फिर गोली चलाई, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। दोनों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आसिफ पुत्र हनीफ और साजिद पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला ढोलीखाल सिराजान थाना कुतुबशेर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में क्रमशः 23 और 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे स्मैक खरीदकर इलाके में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।