योगी सरकार का बड़ा फैसला, छह लाख छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन छह लाख छात्र-छात्राओं को राहत दी है जो वर्ष 2024-25 में लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद अब छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा और सभी पात्र छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।
भुगतान के लिए सरकार ने अनुपूरक बजट और बचत के मदों से करीब 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ढाई लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले एससी-एसटी छात्रों और दो लाख रुपये तक आय वाले अन्य वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति व शुल्क भरपाई उपलब्ध कराती है।
पिछले वित्तीय वर्ष में कई शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों और अधिकारियों की लापरवाही से पात्र छात्र वंचित रह गए थे। कहीं डाटा लॉक नहीं किया गया तो कहीं ऑनलाइन आवेदन को आगे नहीं बढ़ाया गया। अब सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी छूटे हुए छात्रों को उनकी बकाया छात्रवृत्ति समय पर मिल सके