अन्य
सपा नेता रूही अंजुम बनीं प्रदेश सचिव, गाड़ा बिरादरी ने दी शुभकामनाएं

मनोज मिड्ढा
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की नेता रूही अंजुम को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आल इंडिया गाड़ा बिरादरी के पदाधिकारियों ने विजय टॉकीज रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बिरादरी के प्रतिनिधियों ने 2027 के चुनाव में तन-मन-धन से सहयोग देने का आश्वासन व्यक्त किया। रूही अंजुम ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। स्वागत कार्यक्रम में नसीम साहब दिल्ली, खालिद भाई, मुनीर, सिकंदर, नौशाद, रशीद एडवोकेट, तबरेज प्रधान, वसीम, अफजल, हुसैन प्रधान व शादाब प्रधान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।