अन्य
सहारनपुर पुलिस का “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान, आमजन को किया जागरूक

सहारनपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर सहारनपुर पुलिस ने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में रविवार को जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर शाम 4 से 5 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न दिए जाने के निर्देश लागू कराए गए और उन्हें हमेशा हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस ने अपील की कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। साथ ही नशे की हालत में, तेज गति से या मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।