संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 146 यूनिट रक्त एकत्र

रिपोर्ट , मनोज मिड्ढा
सहारनपुर। मानव कल्याण के उद्देश्य से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सबदलपुर कुम्हारहेड़ा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, ब्रांच मुखी राजीव कुमार एवं संचालक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विधायक मुकेश चौधरी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक जीवनदायी कार्य है जो कई लोगों की जान बचाने में सहायक होता है। उन्होंने इसे समाजसेवा की अनूठी मिसाल बताया।
शिविर में एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय एवं शैख़ उल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के रक्तकेंद्रों द्वारा 146 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। संचालक सुनील कुमार ने बताया कि संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ समाज कल्याण की कई गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला व बाल सशक्तिकरण, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य भी करता है।
ब्रांच मुखी राजीव कुमार ने रक्तदान शिविर में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत एवं चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया।