किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार पर बरसे राकेश टिकैत


शहरी चौपाल ब्यूरो फैय्याज अली आब्दी
नानौता। पूर्व विधायक डॉ. सुशील चौधरी के तीतरो स्थित आवास पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने जाते समय भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का नानौता स्थित चीनी मिल गेस्ट हाउस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की मंशा किसानों की जमीन बिकवाने की है। एक ओर जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों की फसल कौड़ियों के भाव बिक रही है। सरकार चाहती है कि फसलों के कम दामों से परेशान होकर किसान अपनी जमीन बेचने को मजबूर हो जाए, लेकिन किसान सरकार के इस मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगा।
खाद की किल्लत पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि खाद जमाखोरों द्वारा जमा कर ली गई है, जिसके चलते किसान ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि चाहे खाद मिले या न मिले, किसान खेती छोड़ने वाला नहीं है और सरकार की नीतियों के सामने मजबूती से खड़ा रहेगा।
गन्ने के दाम बढ़ाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि बढ़ती महंगाई के अनुपात में किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए किसानों को अलग-अलग यूनियनों, जातियों और धर्मों में बांटने का प्रयास कर रही है, ताकि किसान एकजुट होकर अपनी मांगें न रख सकें।
भाकियू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने किसानों से नशे से दूर रहने और खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसायों पर भी ध्यान देने की अपील की, ताकि उनकी जमीन सुरक्षित रह सके।
इस दौरान सहारनपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी, नानौता मंडल अध्यक्ष सूचित चौधरी भोजपुर, रोहित पंवार, रामकुमार, अनीस रोड, चौधरी रामपाल, हरपाल हंगावली, शिवम त्यागी, विवेक चौधरी, ज्ञान सिंह पंवार, अंकित शर्मा, नितिन पंवार, अनुराग चौधरी टिकरौल, सद्दाम पंवार, प्रशांत रोड सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

















