जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील सदर का किया निरीक्षण, मतदाता सूची की शुद्धता पर दिया जोर
अंतिम प्रकाशन से पूर्व मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे: जिला निर्वाचन अधिकारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल द्वारा जनपद में निर्वाचन कार्यों में लगे ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ को मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में उन्होंने तहसील सदर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 के भरने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करने के निर्देश दिए। मतदाता सूची में दर्ज किसी नाम पर आपत्ति अथवा पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित कराने के लिए प्रारूप-7 में आवेदन किए जाने की प्रक्रिया की भी जांच की गई। साथ ही नोटिस रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक किया जा रहा है, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी दावे और आपत्तियां प्राप्त कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में संशोधन, मतदाता पहचान पत्र में सुधार, निवास परिवर्तन तथा दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु प्रारूप-8 (घोषणा पत्र सहित) में प्राप्त आवेदनों की भी जांच की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://voters.eci.gov.in एवं ईसीआईनेट मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों एवं मतदाताओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें, ताकि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं अद्यावधिक बनाने में सहयोग मिल सके।









