राज्यमंत्री की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, विकास यात्रा की झलकियों ने मोहा मन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनमंच सभागार में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन राज्यमंत्री (संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास) जसवंत सैनी की उपस्थिति में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक विकास और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे अतिथियों ने उत्सुकता के साथ देखा और सराहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास योजनाओं और प्रगति की यात्रा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस हम सभी के लिए गौरव और प्रेरणा का दिन है। यह राम और कृष्ण की जन्मभूमि है, अवतारों, महापुरुषों, वीरों, विचार, संघर्ष और अध्यात्म की धरती है। यह बुद्ध, महावीर, रविदास, लक्ष्मीबाई, मंगल पांडेय, चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी की भूमि रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश नए भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है और कानून व्यवस्था, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेट्रो, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद एक व्यंजन, एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज और एक मंडल एक विश्वविद्यालय जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने की बात कही। साथ ही वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपनाते हुए स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर बढ़ने का आह्वान किया।
महापौर अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना साकार हो रही है। उत्तर प्रदेश कृषि, संस्कृति, ज्ञान और अध्यात्म की भूमि है और हम सभी को प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश विकास और खुशहाली की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज रोल मॉडल बन चुकी है।
नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का नंबर वन प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है और विकसित भारत में सबसे बड़ा योगदान देगा।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि प्रदेश की प्रगति में योगदान देना हम सभी का सौभाग्य है। उन्होंने आगामी मतदाता दिवस और पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पंचायत प्रोत्साहन योजना, कृषि, उद्योग, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों, किसानों, उद्यमियों, छात्रों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद, एक जनपद एक व्यंजन, स्टार्टअप, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इनवेस्ट यूपी से संबंधित प्रदर्शनियां एवं नगर निगम, कृषि, मिशन शक्ति, बैंक, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, पर्यटन, पशुपालन, विश्वविद्यालय आदि के स्टाल लगाए गए।
इस मौके पर मंडलायुक्त रूपेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, नगर आयुक्त शिपु गिरी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।









