पीएम स्वनिधि योजना: सहारनपुर के 132 लाभार्थियों को मिलेगा 30 हजार की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड
आईसीसीसी में हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, महापौर ने वेंडरों से आत्मनिर्भर बनने का किया आह्वान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत केरल में क्रेडिट कार्ड लॉन्च एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का सहारनपुर के आईसीसीसी में लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में महापौर अजय कुमार, उपसभापति मयंक गर्ग, कई पार्षद तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर बताया गया कि सहारनपुर के 132 लाभार्थियों को 30 हजार रुपये की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
महापौर अजय कुमार ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य 2047 तक ऐसा विकसित भारत बनाना है, जहां हर व्यक्ति आत्मनिर्भर हो और उसके पास रोजगार हो। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना का पहला चरण 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार ने इसे वर्ष 2030 तक बढ़ा दिया है। उन्होंने पुराने सिस्टम पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले योजनाओं का पूरा लाभ बिचौलिये खा जाते थे, लेकिन अब सभी लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहे हैं। महापौर ने वेंडरों से अपील की कि वे इस पूंजी का सही उपयोग कर स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं।
महापौर ने जानकारी दी कि योजना के प्रथम चरण में नगर निगम क्षेत्र के 21,629 वेंडरों को 10 हजार रुपये, 8,772 वेंडरों को 20 हजार रुपये तथा 1,679 वेंडरों को 50 हजार रुपये का ऋण दिया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 510 लाभार्थियों को 15 हजार, 773 लाभार्थियों को 25 हजार तथा 317 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की ऋण राशि प्रदान की जा चुकी है। इसी क्रम में अब 132 लाभार्थियों को 30 हजार रुपये की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना जून 2020 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के आसान ऋण और ब्याज अनुदान की सुविधा दी गई, जिससे लाखों लोगों का रोजगार फिर से पटरी पर आया और वे आत्मनिर्भर बने। उन्होंने बताया कि देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के तहत योजना को 2030 तक विस्तारित किया गया है।
कार्यक्रम से पहले नोडल अधिकारी सुधीर शर्मा ने महापौर अजय कुमार, उपसभापति मयंक गर्ग, पार्षद ज्योति अग्रवाल, सलेख चंद, स्वराज तथा पार्षद प्रतिनिधि परविंदर तोमर का बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र आज़म द्वारा किया गया।









