सरयू तट को खून से रंगने वाले लोगों को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी: बृजेश पाठक
अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाने वाले सनातन संस्कृति के है विरोधी देवबंद के जड़ौदा जट गांव पहुंचे थे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , देवबंद। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा सरयू तट को खून से रंगने वाले लोगों को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाने वाले लोग आज जनता की अदालत से सजा भुगत रहे हैं।
गुरुवार को देवबंद के जड़ौदा जटगांव स्थित प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राज्य मंत्री के स्वर्गवासी पिता राजकुमार रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। करीब आधे घंटे तक जड़ौदा जट गांव में रुकने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेरठ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा अयोध्या के सरयू तट को लाल करने वाले लोगों को देश का सनातन समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव सनातन विरोधी है उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई गई थी और गलियों को खून से रंगा गया था। वाराणसी मूर्ति प्रकरण पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि विपक्ष जनता के बीच एक गलत नॉरेटिव बना रहा है किसी भी प्रकार की किसी भी समाज की कुलदेवी की कोई मूर्ति वहां नहीं तोड़ी गई। भाजपा सरकार हर समाज का सम्मान करती है हर समाज के महापुरुषों को अपना आदर्श मानती है। बृजेश पाठक ने कहा कि सच में खाकर बिल्ली हज को चली है जिन लोगों के हाथ खून से रंगे हैं वह हमें संस्कृति और धर्म का ज्ञान दे रहे हैं। इस दौरान भाजपा जनपद के नेता मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल में एस आई आर प्रक्रिया को बाधित कर रही है ममता सरकार: पाठक
राज्य मंत्री के घर से बाहर निकलते वक्त डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एस आई आर को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ काम चल रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस प्रक्रिया को बाधित करने में पूरी ताकत लगा रही है। निर्वाचन आयोग ईमानदारी के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी निर्वाचन आयोग को इस प्रक्रिया में सहयोग देना चाहिए।









