राज्य मंत्री के गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
स्वास्थ्य सेवाओं का किया औचक निरीक्षण सहारनपुर डीएम मनीष बंसल साथ रहे मौजूद

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , देवबंद। गुरुवार को राज्य मंत्री बृजेश सिंह के स्वर्गवासी पिता राजकुमार सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सीधे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचटी गए। डिप्टी सीएम को सरकारी अस्पताल में देख अधिकारियों की सांस फूल गई। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सफाई व्यवस्था और सरकारी अस्पताल के रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश देते हुए एक महीने का समय दिया है।
राज्य मंत्री बृजेश सिंह के स्वर्गवासी पिता राजकुमार सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जैसे ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का काफिला हेलीपैड की ओर रवाना हुआ तो रास्ते में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देख बृजेश पाठक ने अपना काफिला रुकवा लिया to और सीधे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने मरीजों का उपचार और अस्पताल के रखरखाव के अलावा अंदर रखी अलमारियां भी चेक की। इसके बाद वह अस्पताल के मैदान में पहुंचे और वहां लगाए गए पौधों के रखरखाव के भी आदेश दिए। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को एक महीने का समय देते हुए कहा अस्पताल की चार दिवारी और साफ सफाई का काम एक महीने के अंदर-अंदर पूरा हो जाना चाहिए। इस दौरानटी उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही कर की गई तो कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अस्पताल का वाचन निरीक्षण देख वहां मौजूद चिकित्सकों के होश उड़ गए। इस दौरान उनके साथ सहारनपुर डीएम मनीष बंसल मुख्य चिकित्साg अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम का काफिला सीधा हेलीपैड की ओर निकल पड़ा। करीब 5 मिनट उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद चिकित्सकों व सहयोगियों से भी जानकारी ली। इतना ही नहीं वहां मरीजों की लाइन में भी लग गए और उनसे भी बातचीत करनी शुरू कर दी। जिसे देख अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए। स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने की जानकारी स्थानीय मीडिया तक को भी नहीं थी और नहीं प्रशासन के अधिकारियों को, लेकिन अचानक डिप्टी सीएम का हॉस्पिटल का निरीक्षण करना अपने आप में चर्चाओं का विषय बना रहा।










