सीएम योगी ने देवबंद पहुंच राज्यमंत्री के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की
तय कार्यक्रम के अनुसार देवबंद के जड़ौदा जट गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा के किए गए कड़े बंदोबस्त, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , देवबंद। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को देवबंद के जड़ौदा जट गांव पहुंचे उन्होंने लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के आवास पर पहुंच उनके पिता के निधन परसी दुख जताते हुए शोक संवेदना प्रकट की।
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को त्याग कार्यक्रम के अनुसार 3:45 पर हेलीपैड से जड़ौदा जट गांव पहुंचे। उन्होंने राज्यमंत्री बृजेश सिंह समेत परिवार के लोगों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट राज्यमंत्री के आवास पर रुकने के बाद यहां से रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के देवबंद दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर सुबह से ही जमे थे। सहारनपुर मंडल के डीआईजी एसएसपी और डीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी देवबंद में डेरा डाले रहे। मुख्यमंत्री के वापस जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। गुरुवार को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी देवबंद पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए आसपास के गांव से भी काफी भीड़मों के पर जमा हो गई। हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिला कर भीड़ का अभिवादन किया।









