जनकपुरी पुलिस ने जीएसटी फ्रॉड का किया खुलासा
86 लाख रुपये की सरकारी क्षति के मामले में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने जीएसटी फ्रॉड के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों पर फर्जी फर्मों के माध्यम से बोगस जीएसटी क्लेम कर सरकार को लाखों रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को उपायुक्त राज्य कर खंड-2 सहारनपुर राजीव सिंह द्वारा थाना जनकपुरी में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया था कि दीपक पुत्र दासीराम निवासी ग्राम पाडली खुशहालपुर थाना जनकपुरी ने अपनी फर्म के माध्यम से अन्य फर्मों से आपराधिक षड्यंत्र कर वित्तीय वर्ष 2019-20 में बोगस जीएसटी क्लेम किया, जिससे सरकार को करीब 86 लाख 48 हजार 622 रुपये की क्षति हुई। इस शिकायत के आधार पर थाना जनकपुरी में मु0अ0सं0 275/25 धारा 420 भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जनकपुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 जनवरी 2026 को अभियुक्त दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसके पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर राजेश सुनेजा पुत्र लोकनाथ सुनेजा निवासी पुरानी चुंगी थाना कोतवाली नगर द्वारा फर्म खोली गई थी और उसी के माध्यम से जीएसटी फ्रॉड किया गया।
विवेचना के आधार पर पुलिस ने दूसरे अभियुक्त राजेश सुनेजा को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं। इसके बाद मुकदमे में धारा 460, 468, 471 और 120बी भादवि की वृद्धि की गई है। अब मामले की अग्रिम विवेचना धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120बी भादवि के अंतर्गत की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी फ्रॉड और आर्थिक अपराधों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक लाल सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अय्यूब अली, हेड कांस्टेबल बालेंद्र तथा कांस्टेबल मोहन शामिल रहे।













