सहारनपुर

प्लास्टिक व चाइनीज़ मांझा के खिलाफ सहारनपुर पुलिस का व्यापक जन-जागरूकता अभियान

आमजन की सुरक्षा को लेकर ड्रोन से निगरानी, पम्पलेट वितरण

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जनपद में आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में प्लास्टिक व चाइनीज़ मांझा के विक्रय एवं प्रयोग पर रोक को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मंडी के नेतृत्व में संचालित किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक और चाइनीज़ मांझा अत्यंत धारदार एवं जानलेवा होता है। इसके प्रयोग से राह चलते नागरिकों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों, पक्षियों एवं पशुओं को गंभीर चोटें लगने के साथ-साथ जान का भी खतरा बना रहता है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार के मांझे का प्रयोग न करें और दूसरों को भी इसके खतरों के प्रति जागरूक करें।

जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पम्पलेट वितरित किए गए। साथ ही संभावित विक्रय और प्रयोग स्थलों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से सघन निगरानी भी की गई। पुलिस ने स्पष्ट रूप से बताया कि प्लास्टिक व चाइनीज़ मांझा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तथा इसका निर्माण, भंडारण, विक्रय और उपयोग कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि पतंग उड़ाने के लिए केवल साधारण सूती धागे का ही प्रयोग करें और बच्चों को इस जानलेवा मांझे से दूर रखें। यदि कहीं भी प्लास्टिक या चाइनीज़ मांझा बिकता या उपयोग होता दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। सहारनपुर पुलिस ने जनसहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!