गागलहेड़ी में जल निगम की लापरवाही, पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहे बच्चे, हादसे की आशंका


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेड़ी । कस्बे के दिनारपुर क्षेत्र में वर्षों से निर्माणाधीन पानी की टंकी अब लगभग पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही इसके चालू होने की संभावना है। हालांकि, कुछ छोटे-मोटे कार्य शेष होने के बावजूद टंकी की सुरक्षा व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते मोहल्ले और गली के बच्चे पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर रील बना रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। योगेंद्र शर्मा, मनीष गुप्ता, सुशील कुमार, राजपाल, आयुष गुप्ता, जनेश्वर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम को टंकी की देखरेख के लिए चौकीदार की व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि कोई भी बच्चा टंकी पर न चढ़ सके। बच्चों द्वारा ऊंचाई पर जाकर वीडियो बनाने की होड़ कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की टंकी चालू होने से पहले ही यदि सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए, तो यह जनहित की योजना खतरे का कारण बन सकती है। उन्होंने जल निगम से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।
इस संबंध में जल निगम के अवर अभियंता पंकज चावला ने बताया कि पानी की टंकी लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है और केवल कुछ कार्य शेष हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक चौकीदार की आवश्यकता महसूस नहीं की गई थी। अवर अभियंता का यह भी कहना है कि टंकी पर चढ़ने के लिए सबसे नीचे की सीढ़ी नहीं बनाई गई है और बच्चे किस तरह ऊपर चढ़कर रील बना रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
फिलहाल, ग्रामीणों की मांग है कि किसी अनहोनी से पहले जल निगम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि हर घर जल मिशन की यह परियोजना किसी दुर्घटना की वजह न बने।














