कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आम जनता से जुड़ी बुनियादी समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया गया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जनपद सहारनपुर में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाए, ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस रोड के दोनों ओर रोडवेज बसों के ठहराव स्थल को स्थानांतरित किए जाने की मांग उठाई गई। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि वर्तमान व्यवस्था के कारण आमजन, महिलाओं एवं स्कूल जाने वाली छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा बिना रोक-टोक उपभोक्ताओं से कर वसूली की जा रही है और हाउस टैक्स में वृद्धि की जा रही है, जो अनुचित है। कांग्रेस ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
इसके अलावा घंटाघर से कोर्ट रोड वार्ड संख्या-24 में स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए फुटपाथ के नीचे बिछी सीवर लाइन एवं बिजली तारों का मुद्दा भी उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सीवर लाइन का कनेक्शन ढमोला नदी पर बने सीवर प्लांट की मुख्य लाइन से पिछले करीब पांच वर्षों से नहीं जोड़ा गया है। कई बार नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मांग की गई कि जब तक सीवर कनेक्शन नहीं जुड़ता, तब तक सड़क व सीवर पाइपलाइन का नया निर्माण न कराया जाए।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी घोषित होने के बावजूद नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसलिए सफाई कर्मचारियों की शीघ्र नियुक्ति की जाए। वहीं जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं को जबरन सर्फ के पैकेट दिए जाने पर भी रोक लगाने की मांग की गई।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, अक्षय चौधरी, पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवादल नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, मनीष सहगल जिलाध्यक्ष एससी/एसटी, गुलशेर आलम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, प्रभजीत सिंह जिला सचिव, रवि कुमार नगर महासचिव सेवादल सहित अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








