पर्यटन विकास की नई कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण, 5 स्थलों पर 3.8 करोड़ के कार्य स्वीकृत


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। विधायक नगर राजीव गुम्बर एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल के समक्ष कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में पर्यटन विभाग की नवीन कार्ययोजना के अंतर्गत जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित पर्यटन विकास परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में जनपद के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
विधायक नगर की विधानसभा से जुड़े भूतेश्वर महादेव मंदिर को भी नवीन कार्ययोजना में शामिल किया गया है, जिसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 80 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। विधायक नगर ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराए जाएं।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने भी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर समय से पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इस अवसर पर फुलवारी आश्रम में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस द्वारा अवगत कराया गया कि फुलवारी आश्रम में पर्यटक सुविधा केंद्र, ओपन एयर थियेटर, आर्ट गैलरी तथा डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
समीक्षा के दौरान आर्ट गैलरी में लगाए जाने वाले म्यूरल्स पर विस्तार से चर्चा हुई। डिजिटल लाइब्रेरी के लिए तैयार वीडियो का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। विधायक नगर ने वीडियो में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को सम्मिलित करने के निर्देश दिए, वहीं जिलाधिकारी ने भगत सिंह के फुलवारी आश्रम से जुड़े ऐतिहासिक संबंधों को म्यूरल्स में दर्शाने के निर्देश प्रदान किए।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविशंकर ने जानकारी दी कि पर्यटन विभाग द्वारा इस वर्ष जनपद के पांच प्रमुख स्थलों—गंगोह विधानसभा क्षेत्र के बाबा घूमरा देव मंदिर (रनढ़ेड़ी), रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर (अम्बोली), सहारनपुर देहात के गोगाम्हाड़ी (मानकमऊ), सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र के भूतेश्वर महादेव मंदिर तथा देवबंद विधानसभा क्षेत्र के संत रविदास मंदिर (कुरल्की)—पर लगभग 3.8 करोड़ रुपये के पर्यटन विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविशंकर, परियोजना प्रबंधक सी एंड डी एस रविन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद नंद बाला बल्लभ, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








