सहारनपुर

उo प्रo सहकारी ग्राम विकास बैंक लिo शाखा सहारनपुर के चुनाव में राजपाल शर्मा ने किया एकमात्र नामांकन, 38 वर्षों से संघ कार्यकर्ता होने के कारण मिला सम्मान

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर।उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड, शाखा सहारनपुर के चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत आज नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम दिनारपुर, गागलहेड़ी ब्लॉक पुवारका निवासी राजपाल शर्मा द्वारा विधिवत रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में राजपाल शर्मा का ही एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल हुआ, जिससे उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।

नामांकन प्रक्रिया सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आर. एस. गौतम की उपस्थिति में नियमानुसार पूरी कराई गई। निर्धारित समय सीमा तक किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल न किए जाने से समर्थकों में उत्साह का माहौल बना रहा।

नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, नगर विधायक राजीव गुम्बर, जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन राजपाल चौधरी, प्रथम महापौर संजीव वालिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुलबीर राणा, पार्षद गौरव कपिल, पार्षद राजकुमार सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर राजपाल शर्मा का समर्थन किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजपाल शर्मा पिछले 38 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनका संपूर्ण परिवार संघ परिवार से जुड़ा हुआ है और सामाजिक व राष्ट्र निर्माण के कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। राजपाल शर्मा की संगठन के प्रति निष्ठा, अनुशासन और समर्पण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें समय-समय पर सम्मान प्रदान किया गया है, जो उनके दीर्घकालीन संगठनात्मक योगदान को दर्शाता है।

इसके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश समन्वयक नितिन राजपाल शर्मा, जिला संयोजक क्रीड़ा भारती अनुजवीर, भाजपा विस्तारक नितिन परमार, डॉ. प्रमोद कुमार, ओमकार सिंह, इमरान, दीपक राणा, अभिषेक शर्मा, अमित शर्मा, पंकज कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने राजपाल शर्मा के समर्थन में नारेबाजी कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में राजपाल शर्मा ने सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला, तो वे सहकारी ग्राम विकास बैंक को पारदर्शी, सशक्त एवं किसानों व ग्रामीणों के हित में कार्य करने वाला संस्थान बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!