सपा छोड़ कई कार्यकर्ता रालोद में शामिल, जिला कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । राष्ट्रीय लोक दल जनपद सहारनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर चौधरी शिवकुमार गुर्जर एवं ठाकुर प्रमोद प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की।
नवागत कार्यकर्ताओं में श्रीमती कमलेश, प्रवीण कुमार, अभिषेक पुंडीर, मोहित, अरुण, मांगेराम, सचिन चौहान, सुबोध कुमार, अतुल शर्मा, कटार सिंह, डॉ. नदीम मलिक, अनुज शर्मा, प्रवेश कुमार, शेर खान, शोभान सहित अनेक नाम शामिल रहे। सभी को रालोद जिलाध्यक्ष शाहजमां खान ने फूल-मालाएं पहनाकर एवं पार्टी का पटका ओढ़ाकर विधिवत सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शाहजमां खान एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की नीतियों तथा किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोग लगातार अन्य दलों को छोड़कर रालोद से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार निरंतर बढ़ रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकार में हिस्सेदारी होने के कारण कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं।
बैठक में क्षेत्रीय महासचिव रमेश चौहान, महावीर सैनी, एडवोकेट मनोज वर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसमेर सिंह, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर मूलचंद सिंह, जिला महासचिव दिनेश शर्मा, हिमांशु जैन, अरविंद मलिक, अनिल सैनी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








