सहारनपुर

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति पर जिलाधिकारी सख्त

कम ऋण स्वीकृति पर जताई नाराजगी, बैंकों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो 
सहारनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृति एवं वितरण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि योजना के अंतर्गत 3000 के लक्ष्य के सापेक्ष विभागीय पोर्टल पर 6469 आवेदकों द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक केवल 1948 आवेदन पत्रों में स्वीकृति एवं 1851 आवेदन पत्रों में ही ऋण वितरण किया गया है, जो लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत कम है।
इस पर जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करते हुए आज ही अधिक से अधिक मामलों में ऋण स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक के दौरान ही विभिन्न बैंकों द्वारा 68 आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृति तथा 32 मामलों में ऋण वितरण कराया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों एवं जिला समन्वयक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ दिया जाए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग सचिन जैन, डॉ. बनवारी लाल, जिला अग्रणी प्रबंधक कृशाणु दास सहित जनपद के विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!