पुलिस ने मुठभेड़ में एक गौकश को घायलावस्था में किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से अवैध असलाह, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल व गौकशी करने के उपकरण बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बेहट कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध असलाह, बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए। मिली जानकारी के बेहट कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी, उपनिरीक्षक महेश चंद व उपनिरीक्षक अरविंद तोमर के नेतृत्व में सीएचसी बेहट के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम मुर्तजापुर की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया। पुलिस को चैकिंग करते देख मोटरसाइकिल सवार ने अपनी मोटरसाइकिल को नहर की पटरी पर कच्चे रास्ते कलसिया की तरफ मोड़कर भागने लगा, तभी पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। संदिग्ध ने अपने आपको घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में पुलिस ने पकड़ गया। घायल बदमाश की पहचान निन्ना उर्फ नईम पुत्र नसीम निवासी ग्राम रायपुर कला थाना बेहट के रूप में हुई। पुलिस ने दबोचे गए घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व गौकशी करने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दबोचा गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानो में गौकशी के लगभग छह मकदमें दर्ज हैं
।







