जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
सरकारी कार्यालयों पर प्रातः 8ः30 बजे और शिक्षण संस्थाओं में 10ः00 बजे ध्वजारोहण होगा महापुरूषों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण एवं निकाली जाएगी प्रभातफेरी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जनपद में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24, 25 एवं 26 जनवरी को रात्रि में सभी सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा लाइट लगाई जाएं। जिलाधिकारी श्री बंसल कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस मनाये जाने के संबंध में आयोजित बैठक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चैराहों को तिरंगा लाइट से सजाया जाए। इसी के साथ पूरे शहर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था रखी जाए। नगर निगम द्वारा शहर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराएं। 26 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08ः30 बजे एवं शिक्षण संस्थाओं पर प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों द्वारा प्रातः 07ः30 बजे माल्यापर्ण कराया जायेगा। प्रभातफेरी प्रातः 06ः00 बजे जनकनगर स्थित गांधी आश्रम से प्रारम्भ होकर 06ः30 बजे घंटाघर पंहुचेगी तथा वहां से नेहरू मार्किट, शहीद गंज, चैक फव्वारा, पंसारी बाजार, सर्राफा सराय, लौहानी सराय, फायर ब्रिगेड से होकर गांधी पार्क में सम्पन्न होगी। गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, घण्टाघर चैक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला विद्यालय निरीक्षक, देहरादून चैक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा, चैधरी चरण सिंह चैक पर चैधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा, जनकपुरी चैक स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पुल खुमरान शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर जिला आबकारी अधिकारी, लोहा बाजार स्थित तस्वीर झांसी की रानी एवं शहीद स्मारक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा, स्टेडियम गांधी पार्क डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा, जाटव नगर बस्ती डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर ए0आर0टी0ओ (प्रवर्तन) द्वारा, माधव नगरध्गढी मलूक पार्क स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा, नुमाईश कैम्प भारत माता जी की प्रतिमा पर तहसीलदार सदर द्वारा, कैलाशपुर स्थित डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा, ग्राम पठेड व ग्राम नारायणपुर गुर्जर स्थित महंत जगन्नाथ दास जी तथा चैधरी प्रताप सिंह जी की प्रतिमा पर सब रजिस्ट्रार द्वारा, ग्राम रणदेवा में महंत जगन्नाथ दास जी की प्रतिमा पर तहसीलदार नकुड द्वारा, अशफाक उल्लाह चैंक पर स्मारक पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पुष्पांजली अर्पित करेंगे। 26 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे विभिन्न स्थानों पर जनपद के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा फल वितरण का कार्य किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में पूर्णतयाः मद्य निषेध रहेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ के अंतर्गत साइकिल रेस जनता रोड महाराज सिंह कॉलेज ग्राउंड से पुंवारका 05 किमी तक का आयोजन प्रातः 7रू00 आरंभ कराए जाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन 09ः00 बजे आरम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एस पी यातायात शैलेन्द्र श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जयनाथ शर्मा, महेंद्र कुमार तनेजा, राजेश जैन, मौलवी फरीद, अमीर खान तथा जनपद के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।







