घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिनभर ठंड और कोहरे के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि आज दोपहर बाद कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली और बाजारों व सड़कों पर हलचल दिखाई दी। लेकिन शाम होते ही एकाएक फिर से घने कोहरे की चादर छा गई, जिससे ठंड और बढ़ गई। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। रात के समय सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी पड़ गई, जिससे यातायात प्रभावित रहा। वाहन चालक फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर सावधानी से वाहन चलाते नजर आए। कोहरे का असर सार्वजनिक परिवहन पर भी साफ दिखाई दिया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की आवाजाही बेहद कम रही। ठंड और कोहरे के कारण कई यात्री घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। वहीं प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है, जिससे लोगों को अभी और सतर्क रहने की जरूरत है।







