दो बच्चों सहित तीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्रथम दृष्टया तीनों मृतकों की मृत्यु जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई



शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव बलियाखेड़ी में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। एक साथ तीन मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पातिवार देर शाम पीआरवी पुलिस को सूचना मिली थी कि बलियाखेड़ी गोगा म्हाड़ी के पास एक महिला व दो बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो जहां एक महिला व 2 बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं जिनकी पहचान 32 वर्षीया मनीता पत्नी नीटू, 6 वर्षीया नित्या पुत्री नीटू, 3 वर्षीय कार्तिक पुत्र नीटू निवासी ग्राम बलियाखेड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों की सहायता सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक साथ हुई तीन मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी सिटी व्योम बिन्दल का कहना है कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के करण का पता चल पाएगा। बताया जाता है कि गांव मोहद्दीनपुर निवासी मनीता की शादी 7 वर्ष पहले क्षेत्र के गांव बलियाखेड़ी निवासी नीटू के साथ हुई थी। शादी के बाद 2 बच्चे नित्या व कार्तिक पैदा हुए। बृहस्पतिवार की सुबह नीटू अपने काम पर चला गया था और सुबह लगभग 10 बजे मनीता अपने बच्चों के साथ मायके मोहिद्दीनपुर चली गई थी। मृतक मनीता के भाई जसवीर की तहरीर पर पति नीटू समेत 4 ससुरालजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी।







