देवबंद में कक्षा नौ के दलित छात्र की चाकुओं से गोद कर हत्या
बोरे में भरकर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । देवबंद में कक्षा नौ के दलित छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। आरोप है कि छात्र को फोन पर घर बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पूरे मामले में गांव के एक पिता पुत्र समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी रूपचंद के 14 वर्षीय पुत्र मयंक की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के सहजातीय लोगों पर लगा है। परिजनों के मुताबिक गांव के ही एक घर से 12:45 बजे मंयक को फोन कर बुलाया जाता है। आरोप है कि इसी दौरान उसकी चाकू से गोंदकर हत्या की जाती है। हत्या कर शव को पास के ही रेलवे ट्रैक पर बोरे में भर फेंक कर आत्महत्या का मामला बनाने का प्रयास किया जाता है। परिजनों के मुताबिक रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाती है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और बोरे में पड़े शव को कब्जे में ले लेती है। पुलिस ने मृतक छात्र केशव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर मृतक छात्रा के पिता द्वारा गांव के ही महिला समेत पांच लोगों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए देवबंद में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी का घर स्टेट हाईवे पर स्थित है तो मृतक छात्रा का घर गांव के बीच में स्थित है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस गांव में तैनातहै।
मृतक छात्र के मोबाइल को पुलिस में कब्जे में लिया जांच शुरू
मृतक मयंक देवबंद के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। सूत्र बताते हैं कि गांव के ही दूसरे छोर पर स्थित एक सहजातीय परिवार की ही युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते युवती के परिजनों ने मयंक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को आत्म हत्या दिखाने का प्रयास किया गया । मृतक छात्र का मोबाइल भी आरोपियों के घर से ही बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल कॉल के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीण बोले आपसी बातचीत से भी निमटाया जा सकता था मामला
दोनों पक्ष दलित समाज से ही जुड़े हुए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि अगर छात्र ने कुछ गलती की थी तो परिवार के लोगों को समझा बूझकर बातचीत की जा सकती थी। कक्षा 9 की छात्र की हत्या के बाद देवबंद में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला अस्पताल भेज दिया है।
वर्जन….
छात्र मयंक की मौत के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विभिन्न बिंदुओं पर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सागर जैन, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहारनपुर।







